भगवानपुर: भीठ चोरी मामले में अप्राथमिक अभियुक्त जोगी सदा उर्फ जोगिंदर सदा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भगवानपुर थाना कांड संख्या 239/25 घर में चोरी मामले के अप्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया शुक्रवार को शाम करीब चार बजे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने बताया कि भीठ निवासी राम सेवक महतो के पुत्र विकास कुमार के घर में बीते 2 अगस्त 2025 की रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर से पांच भढ़ी सोने का जेवरात और तीन भरी चांदी का जेवरात सहित दस हजार की चोरी हुई थी