खगौल: दानापुर में बच्चे के अपहरण का खुलासा: 6 घंटे में सकुशल बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार, पटना वेस्ट SP ने दी जानकारी
दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक में एक बच्चे के अपहरण और 21 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पटना वेस्ट SP के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मात्र 6 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।