महुआडांड़: महुआडांर प्रखंड सहित लातेहार जिले की प्रत्येक महिलाओं को मिलेगा मईया सम्मान योजना का लाभ: परवेज आलम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के यूथ जिला सचिव परवेज आलम ने शनिवार की शाम 7:00 बजे यह बताया कि मईया सम्मान योजना का लाभ महुआडांर प्रखंड सहित लातेहार जिला की प्रत्येक महिलाओं को दिया जाएगा। वही बताएं कि आगामी 15 नवंबर से मईया सम्मान योजना का फॉर्म भरा जाना है जो महिलाएं लाभ से वंचित है वह फॉर्म भरकर लाभ पा सकती हैं।