गुना: देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर सवर्ण आर्मी ने FIR और कार्यवाही की मांग की
गुना में सवर्ण आर्मी ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को 9 अक्टूबर दोपहर को ज्ञापन दिया है। संगठन के जिला अध्यक्ष विक्रम तोमर ने बताया, बीते रोज लतिका भंडारी नाम की महिला ने माता सरस्वती और ब्रह्मा जी पर अभद्र पोस्ट कर अपमान किया। सनातन धर्म एवं समाज की मर्यादा को ठेस लगी, धर्म का अपमान हुआ छवि भी खराब हुई। महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कड़ी कार्यवाही की जाए।