नूह: बसमीना जानिस्ता की शादी पर मेवात के फुसेता गांव के मौलाना का बड़ा बयान, समाज करे बहिष्कार
नूंह जिला के फुसेता गांव के मौलाना तौफीक ने बताया कि मजहब इस्लाम में लड़कियों में शादी करना सही नहीं है। इस जुर्म को करने वाला बहुत बड़ा पापी है। इस जुर्म को सही समझने वाला वह इस्लाम से खारिज हो जाता है। इस्लाम से उसका कोई ताल्लुक नहीं रहता है।