धौरहरा: धौरहरा में पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करौहा गांव में बीते रविवार को पुरानी दुश्मनी ने खून-खराबे का रूप ले लिया। गांव निवासी अन्नू तिवारी पर राजेश तिवारी और हर्षित तिवारी ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा दीं। बावजूद अन्नू ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस किया बरामद।