RLC पब्लिक स्कूल डभरा में लगाया गया आधार बायोमेट्रिक अपडेट शिविर, छात्र-छात्राओं का हो रहा है अपडेट
Sakti, Sakti | Oct 14, 2025 जिला प्रशासन सक्ती के निर्देशानुसार मंगलवार को आरएलसी पब्लिक स्कूल डभरा में विद्यार्थियों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट (एम बी यू) शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर कार्यालय (ई-गवर्नेंस शाखा) सक्ती द्वारा संचालित अभियान के तहत आयोजित किया गया है।