दमोह: जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह के अनुसार, जिले में 1587 किसानों को खाद्य वितरण हुआ, कल भी होगा वितरण
Damoh, Damoh | Oct 29, 2025 दमोह मार्केटिंग सोसायटी, एमपी एग्रो एवं डावल लॉक केंद्रों से 1587 किसानों को खाद्य का वितरण किया गया। मामले में जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि कल टोकन नंबर 1101 से 1500 तक के किसानों को खाद्य का वितरण किया जाएगा। साथ ही एम पी एग्रो के 101 से 200 तक के किसानों को खाद्य वितरित किया जाएगा। पथरिया जबेरा एवं तेंदूखेड़ा में DAP ले सकते है।