सीकर के त्रिलोकपुरा गांव के राउप्रावि में शनिवार को माधव इवेंट्स समूह सीकर के तत्वाधान में मातृ पितृ पूजन दिवस एवं स्नेह भोज का आयोजन प्रधानाचार्य राजरानी अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया। वरिष्ठ व्याख्याता सुगनसिंह शेखावत ने बताया कि विद्यालय के भामाशाह भगवती प्रसाद शर्मा व माधव इवेंट समूह के सदस्यों ने अभिभावकों व शिक्षकों का पूजन कर सम्मान किया गया।