गुठनी: गुठनी के बिस्कोमान भवन में 500 बोरी यूरिया पहुंचने से किसानों में खुशी
Guthani, Siwan | Nov 24, 2025 गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन पर सोमवार की सुहब 11 बजे एक ट्रक यूरिया पहुँचा।वहीं बिस्कोमान प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कुल 500 बोरी यूरिया गोदाम में स्टॉक किया गया है। इससे क्षेत्र के किसानों को काफी राहत मिलेगी।