साईं खेड़ा: साईंखेड़ा के वार्ड 1 में 4 महीने से हैंडपंप खराब, महिलाओं ने की शिकायत, सीएमओ से ध्यान देने की अपील
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला नगर परिषद साइन खेड़ा वार्ड क्रमांक 1 मैं 4 महीने से हैंडपंप नल खराब पड़ा है महिलाओं द्वारा जानकारी देते हुए गुरुवार के दिन बताया दीपावली पर्व चल रहा है बहुत परेशान है पानी की परेशानी होती है दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है, विद्युत गुल होने के बाद नल भी नहीं आते, नगर परिषद के सीएमओ जेपी रजत ध्यान दें जिससे बिगड़ी व्यवस्था ठीक हो।