गोविंदपुर: आसनबनी 2 पंचायत की गोल पहाड़ी में जनसुनवाई, धनबाद एसडीएम व गोबिंदपुर के अंचल अधिकारी उपस्थित
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी 2 पंचायत में स्थित गोल पहाड़ी में मंगलवार की दोपहर 12 बजे जनसुनवाई का हुआ आयोजन धनबाद एसडीएम सहित गोबिंदपुर के अंचल अधिकारी हुए उपस्थित. इस मौके पर पंचायत के समस्त ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष कई समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गोल पहाड़ी में माइनिंग के द्वारा डस्ट उड़ने की वजह से काफी समस्याए उत्पन्न होती है।