ओरमांझी: ओरमांझी में 24वें झारखंड पेडिकॉन 2025 का आयोजन, 300 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ लेंगे भाग
ओरमांझी में 24वें झारखंड पेडिकॉन 2025 का किया जाएगा आयोजन जिसमें 300 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे प्रेस वार्ता कर बताया गया कि सम्मेलन में बच्चों के पोषण, अनुवांशिक रोग, गुर्दा-हृदय-लिवर संबंधी बीमारियां, मोटापा, चर्म रोग, सांस की समस्याएं और विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी।