छिंदवाड़ा नगर: पूर्व सांसद नकुल नाथ की अपील, छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप से बच्चों की मौत के कारण सादगी से मनाएं दीपावली
पूर्व सांसद नकुल नाथ की अपील बच्चों की मौत पर छिंदवाड़ा में सादगी से मनाएं दीपावली जहरीले सिरप से मासूम बच्चों की मौत से दुखी नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा-पांढुर्णा परिवार से आज रविवार सुबह 11 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से सादगी से दीपावली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा, "हमारे कुछ घरों के दीपक सदा के लिए बुझ गए हैं।" उन्होंने जनता से दिवंगत बच्चों की पवित्र