बिथान: हसनपुर में राजद को झटका, 20 साल की वफादार कार्यकर्ता विभा देवी ने बीएसपी का दामन थामा
हसनपुर विधानसभा सीट से बड़ी सियासी खबर सामने आई है। राजद की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता और पूर्व बिथान प्रखंड प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि रही विभा देवी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राजद से टिकट नहीं मिलने से नाराज विभा देवी अब बीएसपी के टिकट पर हसनपुर से चुनावी मैदान में उतर गई हैं। जनता टीवी से बात करते हुए विभा देवी ने कहा कि बीते 20 वर्षों से राजद के लिए