लखीसराय: लखीसराय जिले में उत्पाद पुलिस ने पांच जगहों से 1 शराब तस्कर और 21 शराबियों को किया गिरफ्तार
उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा शनिवार की अपराह्न 4:53 बजे प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में 5 जगहों से 1 शराब तस्कर एवं 21 शराबी को गिरफ्तार किया गया. जलप्पा स्थान से 10 लीटर महुआ शराब के साथ रेहुआ निवासी गणेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. यहां से 2, बड़हिया से 10, लखीसराय विद्यापीठ मोड़ से 1 तथा हलसी के मोहद्दीनगर से 8 शराबी गिरफ्तार हुए.