भगवानपुर: सिसौना गांव में अवैध तरीके से बनाए गए एक भवन को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने किया सील
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में स्थित अनुज कुमार पाल नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए एक भवन को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। टीम को जानकारी मिली थी कि अनुज कुमार पाल ने एक भवन का निर्माण अवैध तरीके से किया है। शिकायत मिलने के बाद आज टीम मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद भवन को सील कर दिया गया है।