गया टाउन सीडी ब्लॉक: दिवाली की रात के बाद गया शहर की हवा बिगड़ी, AQI 184 तक पहुंचा
दिवाली के रात के बाद गया शहर की हवा की सेहत बिगड़ी है।गया में वायु प्रदूषण पिछले की वर्ष की तुलना में कम था।इस बार मंगलवार सुबह 8 बजे तक और क्वालिटी इंडेक्स 184 दर्ज की गई हैं।अन्य शहरों की अपेक्षा काफी राहत है लेकिन पटाखों की तेज आवाज से परेशानी बढ़ा दी है।जिला प्रशासन की कड़ाई और लोगो की जागरूकता से वायु प्रदूषण में काफी कमी आई है।