खंडवा नगर: खंडवा: सस्पेंड CDPO चुनाव शाखा में अटैच, रिश्वत की आरोपी सुपरवाइजर को खालवा का चार्ज, DPO पर भी EOW में केस दर्ज
महिला एवं बाल विकास विभाग की खालवा परियोजना में गंभीर अनियमितता और लापरवाही के चलते परियोजना प्रमुख (CDPO) नेहा यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इंदौर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सस्पेंड सीडीपीओ को इलेक्शन शाखा में अटैच कर दिया है।