बहादुरगढ़: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने कसार गांव के पास छापा मारकर शराब पिलाने के अवैध आहते का किया पर्दाफाश
बता दें कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कसार स्थित एक ढाबे में शराब पीने का अहाता गैर कानूनी रूप से चलाया जा रहा है और यहां बैठकर काफी संख्या में लोग शराब पीते हैं। इसी को लेकर टीम उक्त ठिकाने पर पहुंची। टीम का नेतृत्व निरीक्षक होशियार सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि टीम ढाबे में पहुंची तो ढाबे का मालिक ग्राहकों को मेजों पर शराब