कलुआही: कलुआही चौक पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया पुतला दहन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने कालुवाही मुख्यालय पर पुतला दहन कर मिथिला क्षेत्र के बंद पड़े उद्योगों को पुनः चालू करने की मांग की। यह विरोध प्रदर्शन क्षेत्र के औद्योगिक पतन, बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक क्षति के खिलाफ किया गया।