राघोगढ़: फत्तूखेड़ी गांव में प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट से ज़मीन पर किया अवैध कब्जा मुक्त, किसान को सौंपी ज़मीन
Raghogarh, Guna | Nov 11, 2025 राघौगढ़ के फत्तूखेड़ी गांव में मोबाइल कोर्ट के माध्यम से जमीन विवाद का सहमति से निराकरण किया गया। राघोगढ़ एसडीएम अमित सोनी के निर्देशन में 11 नवंबर को नायब तहसीलदार रेनू कासलीवाल ने बताया, फरियादी रमेश ढीमर ने कलेक्टर से जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की थी। अनावेदक मांगीलाल और हरीसिंह से सहमति से कब्जा हटाकर आवेदक को दिया गया। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।