सिमडेगा: मोगदा ढाबा पर हमला, 30-40 आरोपी गिरफ्तार, धारा 303 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज
सिमडेगा:जलडेगा के तरगा गांव में मोगदा ढाबा के संचालक सुखजींदर सिंह और उनके स्टाफ परगट सिंह पर बीती रात 30-35 लोगों ने हमला किया।मारपीट में दोनों जख्मी हुए और ढाबा में तोड़फोड़ की गई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त बल भेजकर थाना प्रभारी और जख्मी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने दो मामलों में कुल 30-40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है।