उदयपुर जिले के कनबाई गांव में दो बाईकों की भिंडत में एक युवक हुआ गंभीर घायल। घायल युवक डूंगरपुर जिला अस्पताल में कराया भर्ती जहां दोनों इलाज जारी। जानकारी अनुसार कनबाई गांव निवासी मनोज परमार घर से बाइक लेकर भाई विदेश को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी रास्ते वडाघेरा के निकट सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी।