डूंगरपुर: नगर परिषद के खिलाफ एकजुट हुए फुटकर व्यापारी, एसबीपी कॉलेज परिसर में बैठक बुलाई और आंदोलन की चेतावनी दी
डूंगरपुर में नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में फुटकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। कॉलेज परिसर में बुधवार सुबह करीब 10 बजे आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि सालों से वे सड़क किनारे व्यापार कर रहे थे, जिससे उनके परिवार का गुजारा चलता था। अब इस कार्रवाई ने त्योहारी सीजन में उनकी रोजी-रोटी छीन ली है, जिससे विरोध तेज हो गया है।