बिजावर: नंदन फलोद्यान घोटाले में बड़ी कार्रवाई, जिला पंचायत सीईओ ने ₹13.26 लाख की वसूली का भेजा नोटिस
छतरपुर जिले में नंदन फलोद्यान योजना घोटाले पर जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने कड़ी कार्रवाई की है। बिजावर जनपद सीईओ अंजना नागर सहित चार अधिकारियों/कर्मचारियों को दोषी मानते हुए कुल 13.26 लाख रुपये की वसूली के कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। मामला बिना जमीनी कार्य और बिना माप सत्यापन के फर्जी भुगतान से जुड़ा है। अगली सुनवाई 6 जनवरी 2026 को होगी।