सोमवार शाम 5 बजे लगातार ,46 वें दिन अनशन करने वाले किसान रवि मीणा, मुंशी पठान,संतोष छानवाल हैं। किसान पुत्र सिर्फ जल पर जिंदा है।देवास जिले के ग्राम कलवार में इंदौर बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन, क्रमिक अनशन, भूख हड़ताल 46 वें दिन भी जारी