तोकापाल: मछली पालन विभाग द्वारा मोती तालाब पारा में 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ
Tokapal, Bastar | Oct 31, 2025 मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे मत्स्य बीज केंद्र मोतीतालाब मे शामिल हुए डिकेश कुमार नाग कृषि सभापत्ति जनपद पंचायत तोकापाल ।यह प्रशिक्षण जगदलपुर विकास खंड एवं तोकापाल विकास खंड के मछुआरों के लिए है, जो 31 अक्टूबर 2025 से आगामी 9 नवंबर 2025 तक मोतीतालाब, जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा।