ऊंचाहार: जगतपुर कस्बे में सवारी उतारने के दौरान खड़ी रोडवेज बस से टकराया बाइक सवार, जिला अस्पताल किया गया रेफर
ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के जगतपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर रविवार की शाम, सड़क पर सवारी उतार रही खड़ी रोडवेज बस में बाइक सवार अधेड़ अनियंत्रित होकर टकरा गया।टक्कर इतनी तेज थी कि, बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लिया है।