ऊंचाहार: ऊंचाहार कस्बे के सरस्वती नगर मोहल्ले में घरेलू कलह के चलते युवक ने फाँसी लगाई, भाई ने पुलिस को दी सूचना
ऊंचाहार कस्बे के सरस्वती नगर मोहल्ले में युवक द्वारा घरेलू कलह में फांसी लगाने का मामला सामने आया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।मोहल्ला निवासी सूरज शर्मा ने शनिवार को घर पर ही फांसी लगा ली, जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गये, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।शाम को उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी है।पुलिस जांच कर रही है।