ऊंचाहार: ऊंचाहार नगर की महिला ने पूर्व चैयरमैन पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए दिया बयान
ऊंचाहार नगर की रहने वाली सलमा बेगम व सायना ने पूर्व चैयरमैन मो सल्लन, बेटे आजाद व बहू परवीन के विरुद्ध जमीन बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।रविवार को इसी मामले में बयान देते हुए सलमा बेगम ने कहा कि, जिस जमीन को देने के लिए पूर्व चैयरमैन ने उससे रुपये लिये थे।वो जमीन सरकारी जमीन है।आज भी वो वैध जमीन लेना चाहती है।