हथुआ: मीरगंज: भारत पेट्रोलियम के नवनिर्मित गैस प्लांट से दो रेडियोग्राफी मशीनें चोरी, क्षेत्र में हड़कंप
मीरगंज स्थित बीपीसीएल प्लांट से इंस्टॉलेशन के लिए लाई गई दो महंगी रेडियोग्राफी मशीनों की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि ये मशीनें वेल्डिंग की गुणवत्ता जांचने के लिए उपयोग की जाती हैं और इनकी कीमत लाखों रुपये में है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने मीरगंज के पुराने हथुआ चीनी मिल परिसर के पास लग रहे प्लांट से दोनों मशीनें चोरी हो गयी.