नौडीहा बाज़ार: ललगड़ा पंचायत के कुहकुह आंगनबाड़ी सेविका चयन में हंगामा, ग्राम सभा स्थगित
नौडीहा बाजार प्रखंड के ललगडा पंचायत के अंतर्गत कुहकुह ग्राम में आंगनबाड़ी सेविका चयन हेतु ग्राम सभा के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के कारण ग्राम सभा को स्थगित करना पड़ा। मंगलवार को समय 11 बजे से कुहकुह समुदायिक भवन में सेविका का चयन हेतु ग्राम सभा आयोजित की गई। सेविका चयन के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर रिंकी कुमारी, मु