कहरा: बटराहा में एनडीए प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन ने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, संकल्प पत्र रखा सामने
Kahara, Saharsa | Oct 31, 2025 निवर्तमान विधायक व एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने बटराहा है स्थित आवास पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस संकल्प पत्र को रखा सामने बिहार में एनडीए ने खोला वही चुनाव से पहले एनडीए ने संकल्प पत्र का खजाना खोल जनता के सामने रखने का काम किया जिसमे पहला संकल्प एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का किया वादा का जिक्र किया गया है साथ ही कई महत्वपूर्ण चीजों का भी जिक्र किया