आंवला: आंवला के थाना अलीगंज में 614 ग्राम अवैध अफीम बरामद, एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार
आंवला तहसील के अलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार की देरशाम पांच बजे बताया कि उसके पास से 614 ग्राम अवैध अफीम और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।