खंडवा नगर: कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने स्वदेशी अभियान के तहत दीपावली पर खरीदी सामग्री
दीपावली की पूर्व संध्या पर वोकल फाॅर लोकल का संदेश देने के लिए मंत्री श्री शाह पहुंचे घंटाघर सामग्री खरीदी जनजातिय कल्याण मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह शाम को घंटाघर क्षेत्र में पहुंचे और फुटपाथ पर बैठे लोगों से मिट्टी के दिए, झाड़ू, लक्ष्मी जी की प्रतिमा धानी और पताशे खरीदे उसके साथ ही बुजर पंख एवं गुब्बारे भी खरीदे एवं बच्चों को वितरण किया