भादरा: गांव शेरड़ा के तीन घरों में एक ही रात चोरियों की वारदात, नकदी व जेवरात हुए चोरी
गांव शेरड़ा में एक ही रात तीन घरों में चोरी की वारदातों से सनसनी फैल गई। भागीरथ मेघवाल, रामनिवास जाट और दीपक शर्मा के घरों से चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी उड़ा ली। पुलिस ने मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।