भगवानपुर: डेलना में विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, पुलिस ने पति सहित 5 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के डेलना गांव में फरवरी में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिसके बाद विवाहिता का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल रुड़की में कराया गया था। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अदालत के आदेश पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।