रीगा: रीगा प्रखंड में आचार संहिता के पालन हेतु SST चेक पोस्ट पर CAPF और पुलिस बल तैनात
Riga, Sitamarhi | Oct 21, 2025 सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड के SST चेक पोस्ट पर आचार संहिता अनुपालन को लेकर जिला पुलिस तथा का CAPF बल की तैनाती की गई है टीम लगातार बड़ी बहनों छोटी वाहनों तथा चुनाव में पैसे के दुरुपयोग को रोकने के लिए काम कर रही है।