जयपुर: जयपुर शहर में चल रहे हनी ट्रैप ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश किया गया
Jaipur, Jaipur | Oct 12, 2025 हनी ट्रैप के जाल में फंसने वाले परिवदी ने दर्ज कराया था प्रकरण। 12 अक्टूबर दिन रविवार शाम 4:00 बजे ब्लैकमेलिंग हनी ट्रैप की प्रकरण में मुख्य सरगना अभियुक्त मुकेश कुमार शर्मा व महिला अभियुक्त नीतू सैनी को किया गिरफ्तार। शेष महिला आरोपी आरती शर्मा व दिव्या सोलंकी उर्फ दिव्या चल रही है ।फरार गिरोह का सरगना मुकेश कुमार शर्मा निवासी नानकपुरा ।