स्थानीय मानस भवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 70 वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बैजू बावरा पर आधारित हिंदी नाटक की अद्भुत प्रस्तुतियां चंदेरी से आए लोक कल्याण रंग बावरे समिति के 22 कलाकारों द्वारा दी गईं। कलाकारों द्वारा बैजू बावरा पर दी गईं शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया इस दौरान कार्यक्रम में चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी।