बेरो: सरकार आपके द्वार: केशा, पुरियो और चचकपी में उमड़ा जनसैलाब
Bero, Ranchi | Nov 25, 2025 बेड़ो प्रखंड के केशा, पुरियो और चचकपी पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। कुल 621 आवेदन समर्पित हुए, जिनमें से 492 का मौके पर ही निपटान किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख बिनीता कच्छप, उप प्रमुख मुदस्सर हक, जनप्रतिनिधि, बीडीओ-सीओ सहित अधिकारियों की उपस्थिति रही।