चास: बोकारो एयरपोर्ट के पास सेक्टर 12 मोड़ पर बीएसएल टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया
Chas, Bokaro | Nov 8, 2025 बोकारो एयरपोर्ट के पास बोकारो के सेक्टर 12 मोड़ पर बीएसएल की टीम ने अतिक्रमण हटाओ शनिवार को अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, और सुरक्षा के लिए भारी तादाद मेँ पुलिस-मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।