मुरैना नगर: जौरा बीईओ कार्यालय में मनमानी का आरोप, बाबू बाहर, चपरासी संभाल रहे वित्तीय काम, जांच समिति गठित
मुरैना जिले के जौरा बीईओ कार्यालय में अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं।दो नियमित बाबुओं के बावजूद वित्तीय व लिखापढ़ी का कार्य चपरासियों से कराया जा रहा है।बाबुओं को कार्यालय के बाहर बैठाने और प्रताड़ित करने के आरोप हैं।कलेक्टर पर क्लर्क विकास सिंह की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी भगवानदास इन्दोलिया ने जांच समिति गठित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।