आज़मगढ़: रानी की सराय पुलिस ने शादी समारोह में उपद्रव व मारपीट कर वाहन तोड़फोड़ करने वाले 2 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वादी रामनयन यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासी फरीदाबाद थाना निजामाबाद द्वारा रानी की सराय थाने पर तहरीर दी गई थी कि 14 मई 025 की रात्रि लगभग 8 बजे ग्राम काजीभीटी में विवाह उपरांत होने वाले चौथियार समारोह में विपक्षी गणों ने शराब पीकर उपद्रव मचाया था मारपीट और वाहन तोड़फोड़ किया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोनू यादव पुत्र जियालाल यादव दुर्गेश यादव को गिरफ्तार किया