सतना जिले के मझगवां जनपद पंचायत मुख्यालय में आज रविवार 21 दिसंबर को देर शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पूरा जनपद का सिस्टम हिल गया, पूरा मामला मझगवां जनपद पंचायत की 1997 में ली गई एक वाहन का है जिसे आज एक बाबू की सह पर जनपद से बिना किसी सुचना के कहीं अज्ञात स्थान ले जाया जा रहा था तभी उसमें मझगवां थाना प्रभारी की नज़र पड़ी और उसे थाना में लाकर खड़ा कराया