बिलासपुर: डिप्टी आरएमओ ने बिलासपुर की नवीन मंडी का किया औचक निरीक्षण
रविवार को शाम पाँच बजे मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद के बाद उठान प्रक्रया शुरू होने पर डिप्टी आरएमओ प्रिंस चौधरी ने नवीन मंडी का औचक निरिक्षन किया। इस दौरान मंडी में अव्यवस्थाये पाए जाने पर केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाई। और व्यवस्थाओं में सुधार कर शीघ्र धान उठान के निर्देश दिए।