पोड़ैयाहाट: डांडे तालझारी मार्ग के किताजोर में डीटीओ गोड्डा ने अवैध छर्री लदे हाईवा और लकड़ी लदे पिकअप वैन को किया ज़ब्त
डांडे तालझारी मार्ग में किताजोर में शनिवार को गोड्डा जिला परिवहन अधिकारी ने शनिवार को अवैध छर्री लदे हाईवा और लकड़ी लदे पिकअप वैन को जब्त किया है।दोनों के पास कोई वैध कागजात नहीं थे।दोनों गाड़ियों को पोड़ैयाहाट थाना में रखा गया है। डीटीओ गोड्डा के प्रतिवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।