भदोही: प्रेमिका से मिलने गए पुलिसकर्मी पर युवती के परिजनों ने की मारपीट, एसपी ने निलंबित किया
<nis:link nis:type=tag nis:id=BhadohiNews nis:value=BhadohiNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gbntoday nis:value=gbntoday nis:enabled=true nis:link/>
भदोही जिले से बड़ी खबर। धीरज यादव नाम के हेड कांस्टेबल, जो वर्तमान में दुर्गागंज क्षेत्र में डायल 112 में तैनात हैं, प्रेमिका से मिलने गए थे। इसी दौरान युवती के परिजनों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। पुलिसकर्मी और उनका साथी घायल हो गए। भदोही एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हेड कांस्टेबल धीरज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय हेड कांस्टेबल शराब के नशे में भी थे। #gbntoday #BhadohiNews #PoliceIncident