मांगरौल: वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम सीसवाली ने नदी की समस्या से सिंचाई विभाग को कराया अवगत
Mangrol, Baran | Oct 4, 2025 अंता विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम सीसवाली ने सिंचाई विभाग के ऐक्शन महेंद्र मीणा को सीसवाली नदी में बनाई गई सुरक्षा दीवार के सहारे गढ्ढे व नदी में मलवा जमा होने की वजह से नदी का बहाव रूका हुआ है जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है। शनिवार शाम 7 मिली जानकारी के अनुसार नदी की सफाई को लेकर भाजपा नेता गौतम ने ऐक्शन महेंद्र मीणा को अवगत.....